नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर योजना में 400 मरीजों का हुआ उपचार

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर योजना में 400 मरीजों का हुआ उपचार

बाबा कीनाराम मठ स्थल में चन्दौली मेडिकोस एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

16 जनवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार
रामगढ़ के अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर पीठ रामशाला में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नेत्र , हड्डी रोग , स्त्री रोग , बाल रोग और जनरल फिजिशियन आदि का इलाज निशुल्क मेडिकल कैम्प के जरिये किया गया ।

अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर पीठ रामशाला रामगढ़ चंदौली में निशुल्क मेडिकल कैम्प मोतियाबिंद परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया । हर साल के भाती इस साल भी रामगढ़ में निशुल्क दवा और उपचार की व्यवस्था चन्दौली मेडीकोस एसोसिएशन द्वारा हुआ ।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चन्दौली मेडिकोष एसोसिएशन द्वारा कई डॉक्टरों ने लोगो का मुफ्त में जांच और दवा दे कर रोग से लड़ने के लिए जोर दिया . साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर पीठ रामशाला का सहयोग पूर्णरूप से दिखा . चन्दौली मेडिकोस ऐसोसिएशन द्वारा निशुल्क कम्बल वितरण भी किया गया . साथ ही बाबा कीनाराम स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बन्ध पंडित कैमलापति त्रिपाठी जिला सयुंक्त चिकित्सालय चन्दौली के तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर द्वारा रक्तदान के लिए भी कैंप लगाया गया ।

निशुल्क मेडिकल कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 मरीजों से ज्यादा मरीजों की जांच कर दवा दिए वही डॉक्टरों ने गरीबो के लिए 300 से अधिक कंबल वितरण किये ।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची – डॉ गौतम त्रिपाठी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ शैलेश श्रीवास्तव (फिजिशियन) , डॉ परवेज (रेडियोलाजिस्टिक) , डॉ सैयद अहमद ( फिजिशियन ) , डॉ रामाशंकर सिंह ( बाल रोग ) ,डॉ चंद्रिका प्रसाद ( फिजिशियन ) , डॉ सुधीर ( बाल रोग ) , डॉ अश्विनी ( बाल रोग ) , डॉ अरुण सिंह ( हड्डी रोग ) , डॉ पी. एल. दुबे ( बाल रोग ) , डॉ दिनेश सिंह ( फिजिशियन) , डॉ कुसुम ( स्त्री रोग ) , डॉ अखिलेश सिंह ( मेडिकल ) , डॉ ओम प्रकाश यादव ( फिजिशियन )

ब्लड बैंक – डॉ अजित सिंह , डॉ संध्या ( कॉउंसलर ) , डॉ अनुरोध राम , डॉ अशोक तिवारी .

लेब – डॉ एस. एच राम , डॉ अभिषेक सिंह , डॉ रजनीश तिवारी , डॉ लखेन्द्र , डॉ गोविंद , डॉ राजबाली पाल के देख रेख में आयोजन को सफल बनाया गया । इस आयोजन में मेजर अशोक सिंह व्यवस्थापक,धनन्जय सिंह, कुलदीप वर्मा,पंकज पांडेय,मिथिलेश पांडेय,दिलीप यादव,राजेश यादव,संतोष पटेल,अशोक कुशवाहा,शिवजी सिंह, शीतल गुप्ता,प्यारे,बाबूलाल,मोती,बबलू,देवदत्त पांडेय, अमृत पाठक,फग्गू पांडेय,कैलाश,संतोष सैनी,अभिषेक, आदि सेवक उपस्थित रहे .

READ ALSO – Anpara News : ठंड व शीतलहर से बचने के लिए जरुरतमंदों में किया गया कंबल वितरण

marketmystique