चैम्पियन ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान

चैम्पियन ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान

शुभमन के लिए गुड न्यूज, वॉशिंगटन की सरप्राईज एंट्री।

ICC चैम्पियन ट्रॉफी के लिए शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। टीम में यशस्वी जयस्वाल पहली बार icc टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। शुभमान गिल को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। कुलदीप यादव भी टीम में वापसी करने में सफल रहें। स्कवाड से मोहम्मद सिराज को ड्राप किया गया है वही अर्शदीरप को मौका मिला है। मुखय चयनकर्ता ने कहा जसप्रीत की उपलब्धता उनके फिटनेस पर डिपेंड करती है।

टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाईनल 9 मार्च को खेला जाऐगा। मेजबान पाक्सितान को छोड़कर सभी 7 टीमों ने अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है।

भारतीय स्कवॉड-

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयस्वाल, रविंद्र जडेजा।

चैम्पियन ट्राफी में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेलें जाऐंगे। सभी 8 टीमें अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमिफाईनल के लिए क्यालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाईनल दुबई जबकि दूसरा सेमिफाईनल लाहौर मे होगा। 2 सेमिफाईनल मुकाबलों में जीती हुई टीमें फाईनल में भिड़ेंगी। ऐसे में फाईनल तक पहुंचने वाली टीमें 5 मैच खेलेंगी।

8 टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है-

ग्रुप A – पाक्सितान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, भारत

ग्रुप B – दक्षिण अफ्रिका, ऑस्ट्रलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

READ ALSO – चलती कार में दलित युवती से रेप। दो घंटे बाद शमशान के बाहर फेंका

marketmystique