श्री राम लला की झाकी देख गद गद हुआ चहनिया – मारुफपूर 

श्री राम लला की झाकी देख गद गद हुआ चहनिया – मारुफपूर

 

चंदौली में श्री राम जी की झाकियां कल के दिन पूरे जिले मे निकला । वही चंदौली के चहनीया में राम लला की झाकी में लोगो की आशथा देखने को मिला । शोभायात्रा की शुरुआत लच्छुब्रम बाबा के मंदिर से चला और वह इन गावों से होकर निकला मजिदहा , मारुफपुर , टांडा , कैथी ,बलुआ , चहनिया बाजार होते हुए लच्छुब्रम बाबा के मंदिर पर पुरा हुआ ।

 

मुख्य अतिथी के रुप में बीजेपी नेता सुर्यममनि तिवारी ने झंडा लहरा कर यात्रा की शुरुआत किए और इस यात्रा के अध्यक्ष बब्बू सिंह यात्रा के शुरुआत से लेकर समापन तक साथ रहे ।

 

 

 

 

marketmystique