कैरियर ग्लोबल स्कूल में भावुक विदाई, विद्यार्थियों को मिला आशीर्वाद
विजयपुर, बीकेटी (लखनऊ) – कैरियर ग्लोबल स्कूल में आज का दिन भावनाओं और शुभकामनाओं से भरा रहा। स्कूल प्रांगण में आयोजित ब्लेसिंग पार्टी के दौरान विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया और बोर्ड परीक्षा की सफलता हेतु मंगलकामनाएँ प्रेषित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को माला पहनाई गई, चंदन तिलक लगाया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए केक काटकर उत्सव का रंग भर दिया गया।
विद्यालय के संस्थापक उमाकांत यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा,
“विद्यालय की पढ़ाई का समापन, असली जीवन की शुरुआत का संकेत है। यह सफर चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन आत्मविश्वास, मेहनत और लगन से हर मंजिल हासिल की जा सकती है।”
विदाई के इस विशेष मौके पर भावनाएँ अपने चरम पर थीं। विद्यालय के छोटे विद्यार्थियों ने अपने बड़े भाई-बहनों के लिए क्रिएटिव कार्ड्स बनाए, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और प्यार व सम्मान से उन्हें विदाई दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा यादव एवं वरिष्ठ शिक्षक दिनेश सिंह, वंदना यादव, अनामिका यादव, मिंटी सिंह चौहान, श्रद्धा दीक्षित सहित सभी शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को जीवन की इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में, स्कूल परिसर भावुकता से भर गया—कुछ आँखें नम थीं, कुछ चेहरों पर मुस्कान थी, और हर दिल में सपनों की एक नई उड़ान थी।
“नए सफर के लिए शुभकामनाएँ, सफलता तुम्हारी प्रतीक्षा कर रही है!”