बिहार में BPSC के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ किया सड़क पर प्रदर्शन , बिहार पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरिके से चलाई लाठियां 

बिहार में BPSC के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ सड़क पर उतरे , बिहार पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरिके से चलाई लाठियां

 

बिहार में शुक्रवार के दिन BPSC के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ सड़क पर धरना प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचने के लिए संघ आयोग के गेट तक जा पहुचे । वही लाखों अभ्यर्थियों ने सरकार के इस नॉर्मलाइजेशन योजना पर काफ़ी भड़के हुए है वही तमाम कोचिंग इंस्टिट्यूट के लोक प्रिय टीचर भी छात्र छात्राओं के साथ धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे ।

क्या है नॉर्मलाइजेशन ?

इस बार BPSC की 70 वी बार परीक्षा होने को है और इस परीक्षा को दो पाली कि जगह एक पाली में कराने का काम किया जा रहा है लेकिन साथ में नॉर्मलाइजेशन योजना को भी जोड़ने का काम किया गया । नॉर्मलाइजेशन से अधिक नंबर लाये अभ्यर्थियों के नुक्सान  और फायदा दोनो है लेकिन अधिक संभावन नुक्सान का भी है । ” अगर कोई अभ्यार्थि कम नंबर लाता है तो उसे कुछ अंक दे कर पास करा दिया जाएगा ” ऐसा तमाम न्यूज़ चैनलों का कहना है ।

Read also – बांग्लादेश में हिंदूओ के साथ क्यो हो रहा अत्याचार , जान कर हो जाएंगे दंग

पुलिस ने क्यों छात्रों पर जम के बरसाई लाठी ?

 

बिहार के लोग जब धरना प्रदर्शन देते है तो दिलो जान से देते है । अब बात पढ़े लिखे लोगो कि थी । वह अभ्यर्थी जो कुछ एग्जाम दे कर अधिकारी बनता उस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लाकर आयोग ने अभ्यर्थियों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है । जिसको लेकर छात्र और छात्राओं में काफ़ी नाराजगी देखने को मील रहा है और वह सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे । तभी बिहार पुलिस कानून को बनाये रखने के लिए छात्रों पर लाठियां बरसवा दी ।

 

 

अंतत बिहार सरकार ने नॉर्मालाइजेशन वापस लेली ।

प्रेस नोट
प्रेस नोट

 

marketmystique