भाजपा विधायक बोले मुझे मुस्लिम-यादवों ने जीताया , अखिलेश को संदेह हो तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़े
मुरादाबाद के कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती दी। कहा- अगर अखिलेश यादव को लगता है कि मुस्लिम उनके साथ है तो मै इस्तीफा देने के लिए तैयार हूँ वो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से 7 सीटों का डेटा मांगा है इस पर रामवीर सिंह ने कहा कि अगर डेटा मांगना ही था तो पूरी 9 सीटों का मांगते जिन दो सीटों का नही मांगा क्या वहां भाजपा सरकार नहीं हैं। क्या वहां पुलिस प्रशासन नहीं है। स्थिति हर जगह समान्य है।
रामवीर सिंह ने कहा कि मुझे पुलिस-प्रशासन ने नही जिताया बल्कि मुझे मुस्लिम और यादव वोटरों ने जिताया है। अखिलेश यादव एक बड़े नेता है इन नतीजों से वो समझ चुके होंगे कि उनका मुस्लिम और यादव वोट अब खिसक चुका है। बता दें कि कुंदरकी मुस्लिम बाहुल्य इलाका है यहां हाली में हुए उप चुनाव में रामवीर सिंह ने देढ़ लाख के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी वहीं सपा प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई थी। भाजपा ने 30 साल बाद कुंदरकी सीट जीती है।
उन्होने कहा मुझे पहली बार मुस्लिम वोट नहीं मिला जब जीत नहीं मिलती थी तो कोई ध्यान नहीं देता था। मैं 35 साल ग्राम प्रधान रहा, 30 साल ब्लाक प्रमुख रहा, 1996 से मुस्लिम वोट मेरे साथ ही रहा। सपा की सरकार में मुस्लिमों के साथ जो अत्याचार बना वो रजिसटर्ड है। सपा सरकार में मुस्लिमों की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई।
पहले 1000 रूपये मिलते थे वो भी प्रिंसिपल और टीचर खा जाते थे लेकिन योगी सरकार में 1200 रूपये बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में जाते है। बिजली नही आती थी। अब कोटेदार लोगों को राशन उनके घर पर जा के देते है
भाजपा विघायक ने कहा- मुस्लिम ने ही नही बल्कि 90 फीसदी यादवों ने भी उन्हें वोट नही दिया। असमोली की सपा विधायक पिंकी याचव पर निशाना साधते हुए विधाक बोले- पिकीं यादव की ससुराल नाजरपुर कुंदरकी ब्लाक में ही है। सपा विधायक अपने गांव में भी सपा को नही जीता सकी। इससे पता चलता है कि सपा के पास न तो मुस्लिम का समर्थन रह गया न ही यादवों का।