BJP Maharashtra CM : एकनाथ शिंधे रहेंगे उप मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के नए सीएम पद का शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस , कब और कहा होगा शपथ समारोह जाने..
Maharashtra new cm in hindi : महाराष्ट्र में बीते 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में BJP , Ek Nath shindhe (Shiv Sena) और NCP गटबंधन के कुल सीट 230 आए जिसके कारण महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तैयार खड़ी हैं . वही 20 नवंबर को हुए मतदान की गणना 23 नवंबर को हुई और 288 सीटो में से 230 सीट लाकर अपनी सरकार बना दी .
हालकि सरकार बनाने में इतना वक्त क्यो लगा ?
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 288 में से 144 सीटो से अधिक पर जीत हासील करना जरुरी रहता हैं . तभी जाकर वह सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास जा सकता हैं . बीजेपी,शिंधे ( शिव सेना) और एनसीपी ने मिलकर 288 में से 230 सीट जीते . बीजेपी के 132 सीट , एकनाथ की 57 सीट और एनसीपी के 41 सीटे आई . सरकार बनाने से पहले गटबंधन में एक चिंता का विष्य बना हुआ था कि सीएम पद किसे मिलेगा . लेकिन सब जानते थे की जिसकी ज्यादा सीट आई है वही सीएम पद लेगा और इस पर निर्णय लेने में 3 दिसेंबर आगए . 4 दिसेंबर को प्रेस को बुला कर तीनो पार्टीयों ने बताया कि कौन संभालेगा महाराष्ट्र के सीएम की गदी .
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र राज्य के नए सीएम ( Devendra fadnavis new cm of Maharashtra state )
5 दिसेंबर को लेंगे शपथ और बनाऐंगे नई सरकार . देवेंद्र फडणवीस कल दोपहर 12 बजे आज़द मैदान में लेंगे शपथ . इस समारोह में पीएम मोदी के आने के संभावना बनी हुई हैं .