बीजेपी नेता के सार्वजनिक टॉयलट में लगाएं गए पोस्टर , मै बीजेपी का गटरछाप नेता हूं
भाजपा नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी पर कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पब्लिक टॉयलट में पोस्टर लगांए जिस पर रमेश बिधूड़ी की फोटो के साथ लिखा है- हॉ मैं बीजेपी का गटर छाप नेता हूं-समेश बिधूड़ी
पोस्टर में निवेदक के रूप में राहुल अवस्थी का नाम लिखा है साथ ही लिखा एक बहन का भाई। काग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीधूड़ी की यह टिप्पणी न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि महिलाओं के लिए आपत्तिजनक भी है। पोस्टर लगाने की यह पहल जनता का ध्यान खींचने के उद्देश्य से की गई। कांग्रेस ने इस विसोध को महिला सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा का प्रतीक बताया। दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह ब्यान दिया था। इसका विडियों कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने x पर शेयर किया। विडियों में रमेश बिधूड़ी कहते नजर आ रहे है- जैसे लालू यादव ने वादा किया था कि बिहास की सड़के हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़क बना देंगे पर वो वादा पूरा नहीं कर पाएं। मै आपको विश्वास दिलाता हूं जैसे ओखला और संगम विहार की सड़के बना दी है, वैसे ही सारी सड़के प्रियंका गांधी की जैसी बना दूंगा।
पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इनके मालिको की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओझे नेताओं में दिख जाऐंगे।
हलांकि विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ये बात लालू प्रसाद के संदर्भ में कही थी। कांग्रेस उस समय चुप रही थी जब लालू उनकी सरकार में मंत्री थे। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।कांग्रेस के विरोध पर बिधूड़ी ने कहा मैंने कुछ गलत नहीं कहा ऐसी बात लालू यादव ने भी कही थी। कांग्रेस को ऐतराज है तो पहले लालू यादव से कहे कि वो हेमा मालिनी से मांफी मांगे।
इससे पहले भी बिधूड़ी दे चुके है विवादित बयान-21 सितंबर 2023 को बिधूड़ी ने संसद में स्पेशल सेशन के दौरान BSP सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। दानिश ने स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखकर इसकी शिकायत की थी।
READ ALSO – लखनऊ NIA कोर्ट ने 28 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा