बिजनौर में किशोरी के साथ हैवानियत , कब रुकेंगे ऐसी घटनाएं

बिजनौर में किशोरी के साथ हैवानियत , कब रुकेंगे ऐसी घटनाएं

उसने पहले मुझे बेल्ट से पीटा फिर दुष्कर्म किया। वीडियो भी बना लिया जान से मारने की धमकी दी। मैं डर गई थी। यह बयान बिजनौर में मेड का काम करने वाली रेप पीड़िता का है जिसको युवक ने बेल्ट से पीटा फिर दरिंदगी की। वीडियो बनाकर वायरल कर दिया आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

जानते हैं घटना विस्तार से –

मामला श्योराहा थाना क्षेत्र का है जहां 14 वर्षीय किशोरी मेड का काम करने गई थी। तभी अदनान नाम के युवक ने उसे रेप किया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,4 मिनट 45 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने उसे पहले बेल्ट से पीटा फिर बलात्कार किय।

इस खबर को भी पढ़े – Lucknow News :-  लखनऊ में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार

 

आरोपी के खिलाफ परिजनों ने दर्ज कराया मामला –

वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी की मां के साथ एक अन्य महिला ने मामला दर्ज कराया, महिला ने बताया कि घर की आर्थिक स्तिथि सही न होने के कारण वह और उसकी बेटी घर घर मेड का काम करती है।पीड़िता ने पूरी घटना अपनी मां को बताई उसने बताया कि आरोपी ने 10 अक्टूबर को रेप किया और जान से मारने की धमकी दी पीड़िता चुप रही तो उसने 19 अक्टूबर को फिर दरिंदगी की उसने बताया कि जब घर पर कोई नहीं होता था तब वह घटना को अंजाम देता था।

CO धामपुर सर्वम सिंह ने बताया की थाना सिहोरा में महिला ने तहरीर दी है उसने बताया कि एक युवक ने उसकी बेटी के साथ रेप किया वीडियो बनाकर वायरल किया है। इस घटना में एक अन्य महिला ने भी सहयोग किया है। आरोपी अदनान को पुलिस नहीं गिरफ्तार कर लिया है

marketmystique
Recent Posts