Bihar News :- गाय के बच्चे का प्रेम देख आपके चेहरे पर आ जाएगा मुस्कान , बिहार के एक व्यक्ति का वीडियो हो रहा वायरल , कौन है वह शख्श जिसे वीडियो में गाय का बच्चा छोड़ ही नहीं रहा , जानने के लिए खबर को पुरा पढ़े 

Bihar News :- गाय के बच्चे का प्रेम देख आपके चेहरे पर आ जाएगा मुस्कान , बिहार के एक व्यक्ति का वीडियो हो रहा वायरल , कौन है वह शख्श जिसे वीडियो में गाय का बच्चा छोड़ ही नहीं रहा , जानने के लिए खबर को पुरा पढ़े

 

 

बिहार राज्य भारत का एक अहम हिस्सा और भारत को महान बनाने वाले राज्य है । आपको पता ही होगा जब बिहार के लोग दूसरे प्रदेश जाते है तो लोग बिहार से आये हो यह कहते नजर आते ही होंगे । अरे क्यो नहीं कहेंगे भाई “ बिहार राज्य में ही तो प्रेम है” । बिहार जहा मांझी का राज्य कहा जाता है , बुद्ध से जाना जाता है , चाणक्य से जाना जाता है , चंद्र गुप्त मौर्य के साम्राज्य से जाना जाता है वही अब 21 वी सदी में IAS और IPS जैसे ऑफिसर का जननी कहा जाता है । आज बिहार में सोशल मीडिया में भी उसी तरीके से आगे आया है जैसे पहले मतलब इतिहास में सम्राज्य या ऑफिसर बनने के लिए सबसे आगे लोग आते थे ।

बिहार में भागलपुर का नाम तो सुना ही होगा । अरे भाई नहीं पहचाने भागलपुर आनंद जी का भागलपुर जो पूरे भारत में फेमस है । हां उन्ही के जिला में एक ऐसे व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में क्या दिखा की वायरल हो रहा आइये आपको बताते चलता हु ।

भागलपुर के रहने वाले चंद्र भूषण कुमार जी के फेसबूक आईडी पर एक वीडियो अपलोड हुआ उस वीडियो में एक गाय का बच्चा चंद्र भूषण जी का पिछा ही नहीं छोड़ रहा जहा चंद्र जी जाते वही गाय का बच्चा भी जाता । यह दृश्य मनमोहक है । जब हमारी टीम मतलब भारत जनता न्यूज़ चंद्र भूषण जी का वीडियो सामने पाते देखा तो तुरंत चंद्र भूषण जी से संपर्क साधा और गाय के बच्चे के साथ वाला वीडियो के बारे में पूछा । तो उन्होंने कहा की गाय का बच्चा मेरे से इतना क्यो लगाव रखता है इसके पीछे एक वजह बताई । जब भूषण जी ने यह कहनी बताया तो मानो दिल रो बैठा । वजह क्या थी उसको बताता हु भूषण जी बताये की गाय जब बच्चे को जन्म दे रही थी तभी गाय का देहांत हो गया और बच्चे को जन्म दे कर छोड़ गई । बच्चे का देख भाल पूरे माँ के तरह करता रहा जहा गाय का बच्चा मुझे अपना समझ लिया ।

इस खबर को भी पढ़े – Sonbhadra News :- सोशल मीडिया पर वायरल पैसाब कांड को लेकर Aam adami party ने शक्ति नगर के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा , क्या लिखा है ज्ञापन में जानने के लिए पढ़े 

भूषण जी की बाते सून कर हमारी टीम बहुत खुश हुई सायद यह स्टोरी आप भी पढ़ कर बहुत खुश हुए होंगे । तो इस स्टोरी को बहुत लोगो में शेयर करिये ताकि ऐसी स्टोरी हमलोग लगातार लेकर आये ।

 

 

 

marketmystique
Recent Posts