Bihar Flood Victims Relief : संत रामपाल महाराज की टीम बिहार के बाढ़ पीड़ितो को दे रहे मुफ्त में खाना , मानवता का दे रहे परिचय , बिहार के लोग है बेहद खूश

Bihar Flood Victims Relief : संत रामपाल महाराज की टीम बिहार के बाढ़ पीड़ितो को दे रहे मुफ्त में खाना , मानवता का दे रहे परिचय , बिहार के लोग है बेहद खूश

 

Bihar : बिहार में आए बाढ़ के वजह से कई जनपदो में भारी संकट पैदा हो गया है । बाढ़ के चपेट में आए कई ग्रामीण जो रोज अपने जीवन जीने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं । उन्के लिए भगवान बन कर सामने आए संत रामपाल महाराज की टीम ।

दरभंगा और सहरसा बिहार के बाढ़ पीड़ित गांव में रोजाना हजारों भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं । मानव धर्म निभा रहे संत रामपाल महाराज के शिष्य 10 दिनों से लगातार दिन – रात बिहार में बाढ़ पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं । इस तरह अब तक करीब 30000 से ज्यादा लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाया ।

इस खबर को भी पढ़े – Baba Siddique की हत्या,कौन हैं हत्या के पीछे का असली गुनहगार , क्यो मीलती थी जान से मारने की धमकी

एक्स पर ट्रैंड कर रहे संत रामपाल महाराज और उन्की टीम

देश में जब भी कोई आपदा आती हैं तो भारत के संत और उन्के टीम द्वारा देश में हमेशा योगदान देते हैं । उसी का एक जीता – जागता एक उधारण संत रामपाल महाराज जी और उन्की टीम हैं । जो बिहार में आए बाढ़ प्रभावित क्षैत्र में भोजन पहुचाँ रहे हैं ।

इस खबर को भी पढ़े – Bihar News :- गाय के बच्चे का प्रेम देख आपके चेहरे पर आ जाएगा मुस्कान , बिहार के एक व्यक्ति का वीडियो हो रहा वायरल , कौन है वह शख्श जिसे वीडियो में गाय का बच्चा छोड़ ही नहीं रहा , जानने के लिए खबर को पुरा पढ़े 

marketmystique
Recent Posts