Bhadohi news hindi :विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री ने अपने बड़ी माता जी के वार्षिक श्राद्ध पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया
बड़ी माता जी स्वः दुर्गा देवी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया और गोपीगंज , गोपालपुर वासियों के लिए स्वास्थ्य और खुशियों की कामना किये ।
भदोई जिला में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री अंजनेय पाण्डेय ने बड़ी माता जी के वार्षिक श्राद्ध पर जरूरतमंद लोगो को ठंडी की कंबलो का वितरण किये । वही अंजनेय पाण्डेय ने अपने बड़ी माता जी के वार्षिक श्राद्ध पर देश , प्रदेश और गोपीगंज – गोपालगंज के लोगो की खुशियों , समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना किये ।
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री अंजनेय पाण्डेय ने 500 कंबल जरूरतमन्दो और 100 कंबल ब्राह्मणो में वितरण किये । कुल 600 कंबलो का वितरण अपने बड़ी माता जी के वार्षिक श्राद्ध में प्रखंड मंत्री अंजनेय पाण्डेय ने किया । वही अंजनेय पाण्डेय के बड़े भाइ रविंद्र पाण्डेय , विजय पाण्डेय , विमल पाण्डेय , शिवम पाण्डेय , गौरव पाण्डेय , नागेश पाण्डेय , सत्यम पाण्डेय , पवन पाण्डेय , अनुपम पाण्डेय व समस्त पाण्डेय परिवार बड़ी माता जी के वार्षिक श्राद्ध पर पुष्पांजलि अर्पित कर माता जी से आशीर्वाद प्राप्त किये । इस कार्यक्रम में भदोही जनपद के बड़े व्यवसाई ऋषि शुक्ला और बड़े-बड़े व्यापारी , नेता और अधिकारियो का आना हुआ ।
इस खबर को भी पढ़े – sonbhadra news : विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री अंजनेय पाण्डेय ने दी शुभकामनाएं, देश और परिवार जन के खुशहालियों के लिए किये प्राथना