अंडर-14 पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के उद्घाटन में भदोही ने देवरिया को हराया
स्व.बाबू लाल वर्मा स्मृति पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के उद्घाटन मुकाबले में एनएनएस क्रिकेट एकेडमी सुरियावां भदोही ने सहोदरा देवी एकेडमी सलेमपुर देवरिया को 189 रनों से हराया, देवरिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया भदोही ने निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट पर 288 रन बनाये जिसमे सचिन पाल ने शानदार शतक लगाते हुए 127 रन बनाये, कुलदीप ने 39 रन बनाए देवरिया के तरफ से शौर्य,आरुष, प्रांजल, उत्कर्ष ने 2-2 विकेट लिए जवाब में देवरिया टीम 20.5 ओवरों में 99 रनों पर सिमट गई जिसमें कप्तान शौर्य ने नाबाद 27 रन बनाए, भदोही के तरफ से अनुराग ने 4 विकेट, प्रदीप ने 2 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच भदोही के सचिन पाल को दिया गया, उद्घाटन देवरिया कोच एसपी सिंह, भदोही कोच इसराइल अंसारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री एवं राष्ट्रीय मास्टर एथलीट खिलाड़ी ऋषभ पांडेय के द्वारा किया गया । अम्पायर अंशु, आकाश, स्कोरर देवांश, रणवीर रहे । शुक्रवार को भदोही का मुकाबला सोनभद्र से खेला जायेगा ।
इस विडीयो को भी देखे :-
