Bahraich Violence news : सांप्रदायिक हिंसा इतना की बेकाबू हुए उपद्रवी , मृतक युवक का हुआ अंतिम संस्कार , इस देंगे का कौन है बड़ा जिम्मेदार ?

Bahraich Violence news : सांप्रदायिक हिंसा इतना की बेकाबू हुए उपद्रवी , मृतक युवक का हुआ अंतिम संस्कार , इस देंगे का कौन है बड़ा जिम्मेदार ?

बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के समय सांप्रदायिक हिंसा हो गया इस हिंसा में एक युवा इस हिंसा में एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई युवक के मृत्यु के बाद बहराइच जिले में हिंसा ने तेजी पकड़ ली और जिले का माहौल गर्म हो गया ।आज मृतक युवक का अंतिम संस्कार हुआ वही उपद्रवियों के सामने जो भी कुछ नजर आता वह तोड़ देते और जला देते ।

बहराइच में हालात क्यों बिगाड़ा  ?

बहराइच के थाना हरदी अंतर्गत रेहुआ मंसूर ग्राम निवासी रामगोपाल मिश्रा कल शाम 6:00 बजे विसर्जन के लिए निकले । जुलूस में देवी प्रतिमा के आगे चल रहा था । जुलूस जब महाराजगंज बाजार में अब्दुल हमीद के घर के पास से गुजर रहा था तो नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर कहा सुनी हो गई । इस दौरान छतो से पत्थर फेंके जाने लगे जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई ।

इस खबर को भी पढ़े – Ladki bahin yojna maharatsra : लाडली बहन योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रतेक महीने मिलेंगे 1500 /- रुपय , राज्य सरकार ने बढ़ा दी आवेदन करने की तिथी , 15 अकटुबर को बंद हो जाएगा आवेदन करना

 

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts