वामन अवतार एवं आधुनिक सन्दर्भ , विषय पर उद्बोधन 15 सितम्बर को गैबीघाट हनुमान मंदिर पर जयंती उत्सव पर विविध कार्यक्रम
मिर्जापुर – वामन जयंती के अवसर पर नगर के गैबीघाट मुहल्ले में स्थित श्रीबाल हनुमान मंदिर में विशेष श्रृंगार, पूजन-अर्चन, ‘वामन अवतार की कथा एवं आधुनिक परिप्रेक्ष्य’ विषय पर उद्बोधन तथा सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
इस खबर को भी पढ़े – ज़िन्दगी की दौड़ में सुकून की खोज: धीरेंद्र प्रताप सिंह की भावपूर्ण कविता
इस संबन्ध में मन्दिर के पुजारी रामानुज महाराज ने बताया कि 15 सितंबर को शृंगार, पूजन आदि प्रातःकाल होगा तथा विषय पर उद्बोधन अपराह्न तीन बजे एवं सुंदरकांड पाठ सायं चार बजे से शुरू होगा ।
मिर्ज़ापुर का खास पूजा-पाठ मे से एक है वामन जयंती ।