एप्पल आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स का भारत मे बिक्री शुरु , इस सीरिज में क्या है खास फीचर , कितना है कीमत , डिस्काउंट कितना प्रतिशत

एप्पल आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स का भारत मे बिक्री शुरु , इस सीरिज में क्या है खास फीचर , कितना है कीमत , डिस्काउंट कितना प्रतिशत

 

भारत में आइफोन एप्पल 16 प्रो और आइफोन एप्पल 16 प्रो मैक्स आज से बिकना शुरु हो चिका है । दिल्ली के एप्पल स्टोरे से आफलाइन तरिके से केस , कार्ड , क्रेडिट कार्ड , चेक और ई एम आई  से खरीद सकते है । 10 सितंबर को एप्पल ने अपने 16 सीरीज को लॉन्च किया और देश के कौने कौने में आइफोन 16 सीरीज की चर्चा शुरु हो गई । 

             आइफोन 16 सीरीज

13 सितंबर को एप्पल कंपनी ने सीरीज 16 की प्री – ऑडर बुकिंग शुरु की थी । वही 20 सितंबर को भारत में आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स की बिक्री शुरु कर दी । प्री – ऑडर की हुई आई फोन खरीदार को निजी एप्पल स्टोर पर आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स मील जाएगा । 

 

Iphone  apple 16 pro और Iphone apple 16 pro max में क्या है खास फीचरस 

 

  • इंटेलिजेंस फोटो फीचर
  • क्विक फोटो फीचर
  • साइड कैमरा कंटारोल फीचर
  • साउंड क्वालिटी विद ऑडियो मिक्स
  • मोशनी क्रिएट फीचर
  • 48 MP का प्राइमरी कैमरा 
  • AI फीचर 

आइफोन 16 प्रो की स्क्रीन साइज 6.3 इंच है और वही आइफोन 16 प्रो मैक्स की स्क्रीन साइज 6.9 इंच है । 

 

भारत में आइफोन 16 कितने कीमत पर बिक रहा ? 

 

भारत में आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स दोनो की कीमत अलग अलग है । वही अमेरिका में आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स कीमत आस पास है । पहले आप भारत में प्रो और मैक्स की कीमत जानिए । आइफोन 16 प्रो भारत में 1,19,900 रुपए और आइफोन 16 प्रो मैक्स 1,44,900 रुपए में बिक रहा है । 

भारत में शीर्ष 10 ई-कॉमर्स एमएलएम कंपनिया

आइफोन 16 सीरीज में क्या है डिस्काउंट ? 

 

आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स पर डिस्काउंट कितना है यह जानने के लिए ग्राहक काफ़ी उतावला है तो आपको बता दु की आइफोन 16 में कुछ इसतरह की डिस्काउंट रखा गया है जो इस तरह है  :-

  • चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5000 की छुट रखा गया है ।
  • पुराना आइफोन बदलने पर 4,000 से लेकर 67,500 रुपए तक छुट है ।  
marketmystique
Recent Posts