America vs adani group News :अदानी अमेरिका झगड़े की जानिए पूरी सच्चाई

America vs adani group news : अदानीसमूह और अमेरिका के झगड़े की जानिए पूरी सच्चाई

क्या है पूरा मामला?

गौतम अडानी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी और रिश्वत लेने के आरोप

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है ।

मामला यह है कि गौतम अडानी की कंपनी के द्वारा अमेरिका में कुछ फ्रॉड किए गए थे।

क्योंकि अमेरिका के निशाने पर अक्सर करके भारतीय उद्योगपति रहते हैं।

अमेरिका कभी नहीं चाहता कि उससे आगे कोई दुनिया का देश बढ़े।

अमेरिका के इस हरकत से भारत के ट्रेडर्स को 5.4 लाख करोड रुपए का नुकसान हुआ ।

क्या गौतम अडानी गिरफ्तार हो सकते हैं?

हां ऐसा संभावना है क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच 1999 से प्रत्यर्पण संधि है. यानि दोनों देश अपने देश में वांटेड आरोपी या अपराधियों को एक दूसरे को सौंप सकते हैं।

अदानी के कंपनी पर क्या पड़ा फर्क?

अड़ानी की 1/5 दौलत यानि की क़रीब बीस फ़ीसदी हिस्सेदारी शेयर मार्केट से उड़ गई । अमरीका की अदालत द्वारा वारंट जारी करने की ख़बर से बाज़ार खुलते ही शेयर मार्केट में हाहाकार मच गया ।

Usa supreme court
                           Usa supreme court

क्या फर्क पड़ा अडानी के विदेशी निवेशों पर?

केन्या ने रद्द किया अदाणी ग्रुप का पावर ट्रांसमिशन, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट रद्द किया । भारत की विपक्ष अडानी पर लगातार हमलावर है,और मोदी सरकार से जेपीसी का गठन और उससे अदानी मामले की जांच की मांग कर रही है।

हाला की अदानी समूह ने इस मामले पर सफाई देते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया।

 

अमेरिका के तरफ से अडानी के खिलाफ प्रेस नोट में क्या लिखा है , पढ़े –

अमेरिका प्रेस नोट
             अमेरिका प्रेस नोट

इस खबर को भी पढ़े – The sabarmati report film income : पत्रकार के अभिनय से सच से अवगत कराएंगे विक्रांत

marketmystique
Recent Posts