Agra Viral News: कंटेनर के आगे फंसे दो बाईक सवार युवक 300 मीटर तक घसीटते रहे

Agra Viral News: कंटेनर के आगे फंसे दो बाईक सवार युवक 300 मीटर तक घसीटते रहे

आगरा (Agra News) में बाईक सवार दो युवकों को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी और 300 मीटर तक घसीटा इस दौरान दोनों युवक बचाओ बचाओ चिल्लाते पर ड्राईवर ने रोकने की जगह कंटेनर की स्पीड और बढ़ा दी। आसपास चल रहे लोग चिल्लाते हुए कंटेनर का पीछा कर रहे थे। पूरी घटना का विडियो एक युवक ने बनाकर सोशल मीडीया पर पोस्ट कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा हैं।

आगरा(Agra) में वाटर वर्कस से रामबाग की ओर जा रहे नुनिहाई निवासी जाकिर और रब्बी एक बाईक से जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी दोनों युवक अपनी बाईक के साथ कंटेनर के आगे के हिस्से में फंस गए। ड्राईवर हड़बड़ा गया उसने गाड़ी रोकने की जगह और स्पीड बड़ा दी। दोनो बचाओ बचाओ चिल्लाते रहे। 300 मीटर तक कंटेनर उन्हें घसीटता रहा। रफ्तार इतनी तेज थी की बाईक से चिंगारी निकल रही थी। इस दौरान दो पहिंया वाहन सवार ड्राईवर को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाता रहा। दूसरे युवक ने कंटेनर को ओवरटेक कर अपनी गाड़ी कंटेनर के आगे लगा दी।

Read also – 12 हत्याएं और डकैती का आरोपी का मेरठ में हुआ एनकाउंटर

 

ड्राईवर के कंटेनर रोकते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे जमकर पीटा इतना पीटा की वह अधमरा हो गया। सूचना पर पहंची छत्ता पुलिस ने ड्राईवर और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। अभी दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

marketmystique