अफजल बोले- देश संविधान से चलेगा, योगी की दादागिरी से नहीं ,जनता बोलेगी नहीं वक्त आने पर जवाब देगी
गाजीपुर से समाजवादी सांसद अफजल अंसारी ने सीएम योगी के मुस्लिम लीग के बयान पर पलटवार किया। कहा- देश न तो मुस्लिम लीग के तहत चलेगा और न ही योगी जी की दादागिरी से चलेगा। देश भारत के संविधान से चलेगा। ये सबसे बड़ा ग्रंथ है और पवित्र पुस्तक है। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि- देश मुस्लिम लीग की मानसिकता से नही बल्कि आस्था की परंपरा के अनुरूप चलेगा। हमने किसी के साथ भेद-भाव नही किया। ऐन ए अकबरी बताती है कि वर्ष 1529 में अयोध्या में राम मंदिर को तोड़कर एक ढ़ाचा खड़ा किया गया था।
अफजल ने कुंभ का बजट बढ़ने पर कहा ऐसा करके सरकार ठेकेदारों के फायदा पहुंचाने का काम किया है। इस मामले में देश के साधू-संत और महात्माओं ने भी अपत्ति जताई है। अफजल ने सीएम योगी के वक्फ बोर्ड को भू माफिया बोर्ड बताने वाले बयान पर भी जवाब दिया। कहा- 10-15 प्रतिशत लोग है जो योगी जी की ऐसी बयानबाजी का समर्थन करते है, 85 प्रतिशत लोग इस सरकार के खिलाफ है। जनता मुंह से जवाब नहीं देगी पर वक्त आने पर जवाब देगी। प्रदेश में कानून का राज होना चाहिए लेकिन जो सत्ता में है वो सरकार अपने तरीके से चला रहे है। यह संविधान का अपमान है। जबतक पावर में है तब तक कर ले मनमानी।
उन्होंने कुंभ के वक्फ की जमीन पर आयोजन वाले सवाल पर कहा-किसी ने इस मामले में क्या कहा इससे हमें लेना-देना नहीं है। महाकुंभ पर कोई भई टीका टिप्पणी मुनासिफ नहीं यह अध्यात्म का पर्व है यह देश और विदेश से श्रद्धालू आते रहे है। पिछली सरकारों ने भी कुंभ का आयोजन कराया है। सांसद अफजल अंसारी ने सरकार द्वारा कुंभ का बजट बढ़ाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा- ऐसा करके सरकार ठेकेदारों को फायदा पहुंचाना चाहती है। साधु-संतों ने भी इस मामले में असंतोष जताया है। इस मामले में सभी नागरीकों को सवाल उठाने का हक है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।
READ ALSO – बीजेपी नेता के सार्वजनिक टॉयलट में लगाएं गए पोस्टर , मै बीजेपी का गटरछाप नेता हूं