एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहा प्रभारी निरीक्षक अनुज तिवारी को साथ लेकर निगोहाँ क्षेत्र में किया भ्रमण , क्षेत्रीय लोगों कराया सुरक्षा का अहसास..
निगोहाँ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एसीपी रजनीश वर्मा ने प्राचीन बाल दशहरा मेला वाली जगह का किया निरिक्षण..
मोहनलालगंज , लखनऊ के प्राचीन बाल दशहरा मेला में बैठक कर ग्रामवासियो और क्षेत्रवासियों सहित मेला आयोज़क संजीव शुक्ला वा कमेटी के सदस्यों से एसीपी रजनीश वर्मा ने की महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा.. 12 अक्टूबर को निगोहा में होने वाले प्राचीन बाल दशहरा मेला को लेकर हुई वार्ता, एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामवासियो और क्षेत्रवासियों सहित मेला आयोज़क संजीव शुक्ला वा कमेटी के सदस्यों से कहा की पुलिस आपके साथ है..
मेला आयोज़क संजीव शुक्ला वा उनकी कमेटी के सदस्यों ने रामलीला, आतिशबाजी, मशहूर नौटकी में ग्रामवासियो और क्षेत्रवासियों से भारी संख्या मे पहुचकर आनंद लेकर मेला को सफल बनाये जाने के लिए किया आग्रह ।
एसपी रजनीश वर्मा… निगोहा प्रभारी निरीक्षक अनुज तिवारी के साथ औचक निरिक्षण करने प्राचीन बाल दशहरा मेला में पहुंचकर ग्रामवासियो और क्षेत्रवासियों सहित मेला आयोज़क संजीव शुक्ला वा उनकी कमेटी के सदस्यों से की मुलाक़ात कर लोगों को कराया सुरक्षा का अहसास..
ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों सहित मेला आयोज़क संजीव शुक्ला वा उनकी कमेटी के सदस्यों ने एसीपी रजनीश वर्मा की करी खूब प्रशंसा..
इस खबर को भी पढ़े – माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुँचे समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल , सीनियर टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी गीता टण्डन भी साथ में रही मौजूद
इसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक अनुज तिवारी व पुलिस टीम के साथ लेकर कस्बा में किया पैदल गश्त।