चाय बेचने वाले की अफवह से गई 13 लोगों की जिंदगी

 चाय बेचने वाले की अफवह से गई 13 लोगों की जिंदगी

बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में एक चाय बेचने वाले के द्वारा आग की अफवह फैलाने की बात सामने आई है। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में सफर कर रहे श्रावस्ती के रहने वाले जगमोहन पासवान ने बताया- चाय वाले ने ट्रेन में आग लगने की अफवह फैलाई। लोग घबरा गए, किसी ने चेन घसीट दी। ट्रेन का पाइप फटा हुआ था जिससे गैस लिक हो रही थी जिसके चलते आग की अफवाह ने तेजी पकड़ी। उन्होंने बताया मैं अपने दोस्त को ढ़ूंढ रहा था, उसकी लाश खून से सनी हुई मिली। मंजर बड़ा दर्दनाक था। लोग ट्रेन के दोनो ओर से कूद रहे थे गनिमत थी कि जिस ओर से दूसरी ट्रेन आ रही थी उस ओर कम लोग कूदे।

जानिए कैसे हुआ था हादसा-

लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस (12533) महाराष्ट्र में जलगांव का शिकार हो गई। ट्रेन में आग की अफवाह फैलने पर यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे तभी दूसरी लाइन पर आ रही कर्नाटका एक्सप्रेस ने यात्रियों के कुचल दिया। हादसे में 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुर्वोत्तर रेलवे ने हेल्पलाईन नं0 8957409292 जारी किया है। हादसा जलगांव में बुधवार को 4.42 मिनट पर हुआ।

पुष्पक एक्सप्रेस में बहराईच के शमीम अहमद अपने भाई अनीस के साथ सफर कर रहे थे उन्होने बताया ट्रेन रफ्तार में थी,अचानक ब्रेक लगा बर्थ पर लेटे गई लोग नीचे गिर गए। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए गेट की ओर भागे, गेट पर खड़े लोगों ने कहा कि ट्रेन के पहीयों में से चिंगारी निकली है लेकिन लोग कुछ सुनने को तैयार नही थे वह एक के बाद एक कूदते चने गए। शमीम ने कहा अगर लोगो ने मामले को समझने की कोशिश की होती तो यह हादसा नही होता।

रेल मंत्री अश्र्विनी वैष्णव ने मृतको को 1.5-1.5 लाख रूपये, घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 5 हजार रूपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिविजन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया जहां हादसा हुआ वहां शार्प टर्न था इस वजह से पटरी पर बैठे हुए लोगो को ट्रेन दिखी नहीं।

READ ALSO – कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को सुनाई उम्रकैद की सजा , ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की थी हत्या

marketmystique