अंडर-14 पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में भदोही ने सोनभद्र को हराया

स्व.बाबू लाल वर्मा स्मृति पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे दिन भदोही ने सोनभद्र को 51 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली जिसका फाइनल मुकाबला शनिवार को होने वाले सोनभद्र बनाम देवरिया में जीतने वाली टीम से रविवार को खेला जायेगा भदोही ने 30 ओवरों में 8 विकेट पर 230 रन बनाए जिसमें सचिन पाल ने शानदार 78 रन बनाए,राज ने 29 बनाये, सोनभद्र के तरफ से राजवीर केशरी ने 3 विकेट लिए जवाब में सोनभद्र 30 ओवरों में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई जिसमें हर्षित गिरी ने 47, अर्पित गिरी एवं नितिन विश्वकर्मा ने 41 रनों का योगदान दिया भदोही के तरफ से अनीस, अनस, सत्यम ने 2-2 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच भदोही के सचिन पाल को सुशील गिरी द्वारा दिया गया । शनिवार को देवरिया बनाम सोनभद्र के मध्य मैच खेला जाएगा जो टीम जीतेगी वो रविवार को भदोही से फाइनल खेलेगी ।
पूर्वांचल कप :- अंडर-14 पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के उद्घाटन में भदोही ने देवरिया को हराया
क्रिकेट की बारीकिया समझे आरिफ कॉच के साथ :-