हिंडाल्को रेणुसागर की दिखी लापरवाही , ऐश सैलरी पाइप फटने से बह रहे राख , हिंडाल्को के अधिकारी नहीं सून रहे बात

हिंडाल्को रेणुसागर की दिखी लापरवाही , ऐश सैलरी पाइप फटने से बह रहे राख , हिंडाल्को के अधिकारी नहीं सून रहे बात

        पाइप से राख निकलता

 

अनपरा नगर पंचायत अंतर्गत आने वाली बिना रोड आरा मशीन के पीछे से हिंडाल्को रेणुसागर पावर प्लांट का वेस्ट राख पाइप द्वारा बिछड़ी के राख डेम मे गिराया जाता है । 5 पाइप से जा रही राख । आरा मशीन के पीछे पाइप फट गयी जिससे 200 लोग प्रभावित हो रहे है ।

 

ग्रामीणों ने बताया की सुबह 5 बजे लगभग हिंडाल्को की राख वाली पाइप फट गयी जिससे पूरे खेत मे राख से लबा-लब खेत भर गया है और किसानो की फ़सल बर्बाद हो गयी । वही कुछ स्थानीय लोगो ने यह कहा की इस रास्ते से हमारा आने जाने का रास्ता था जो राख बहने के कारण आवा गमन प्रभावित हुआ है ।

https://youtu.be/GNI1dCL8obU

 

यही नहीं सूत्रों ने यह भी बताया है की कंपनी की राख वाली पाइप दो सालो मे 15 बार से उपर फट चुका है लेकिन उसे रिपेयर करके छोड़ दिया जाता है । जिसके कारण आये दिन ऐसी घटनाओ का सामना करना पड़ता है ।

वही संबंधित कंपनी के अधिकारियों को लोगो की चिंता नहीं है । उनका फ़सल बर्बाद हो या रास्ता खराब हो , या वह राख ऐसे ही बहता रहे उन्हे उससे कोई मतलब नहीं रहता ।

 

इस मौक़े पर मनमोहन बैसवार , प्रशांत कुमार , डॉ मनोज , राजेश कुमार , रमेश गुप्ता ने बताया की राख से काफ़ी बीमारिया पैदा होती है । वही जहा राख बह रही है वहा से कुछ ही दूरी मे 200 से अधिक लोगो की बस्ती है जो इस राख से प्रभावित है ।

 

 

 

marketmystique
Recent Posts