रक्षा बंधन के पावन त्यौहार पर आज भाई – बहन का खूब प्यार दिखा , बहन ने भाई के लिए रखा व्रत
रक्षा बंधन के धागे में बंधे भाई । भाइयो ने बहन की हिफाजत के लिया किया वादा । देश में रक्षा बंधन के पावन त्यौहार पर खूब बिके तरह – तरह के मिठाई । कही मिठाई बीक गये तो कही राखी बीक गये लेकिन ग्राहक की होड़ लगा रहा ।
माना जा रहा की रक्षा बंधन के पावन त्यौहार पर देश भर में 12000 करोड़ रूपया से उपर का व्यापार हो गया । जिसमे मिठाइयो की बिक्री ने अपना काफी योगदान दिया ।
15 अगस्त तक सस्ते थे मिठाई लेकिन रक्षा बंधन आते आते 200 रूपया किलो की मिठाई ने आसमान छु लिया । जिसका फ़ैयदा बिचोलियों ने खूब उठाया ।