कीनाराम बाबा के जन्मोत्सव का आज दूसरा दिन , लाखों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु , चंदौली के विशाल मेलाओं में से एक

कीनाराम बाबा के जन्मोत्सव का आज दूसरा दिन , लाखों की संख्या में पहुँचे श्रद्धालु , चंदौली के विशाल मेलाओं में से एक

कीनाराम बाबा का 425 वी जन्मोत्सव का कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है । चंदौली जनपद के रामगढ़ में कीनाराम बाबा का जन्मस्थली , तपोस्थली और कार्यस्थली है । जिसे आज लोग मठ के नाम से पुकारते है । बाबा कीनाराम काफी प्रशिद्ध संतो में से एक है । इनके जीवन गाथा में एक कहानी काफी प्रशिद्ध है एक समय बाबा कीनाराम काशी नरेश के सामने दीवाल को पीछे हटने के लिए कहे थे और दीवाल पीछे चली गई थी ।

बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव का कार्यक्रम 3 दिन तक चलता है ।

बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव में 3 दिन के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है । विदेश से भी लोग आते है बाबा का दर्शन करने । बड़े बड़े नेता और सूबे के मुखियाँ योगी आदित्यनाथ जी का भी आगमन होता है ।

– मेला में तरह तरह के झूले से चमकता है किनाराम बाबा का मेला ।

– तीनो दिन चलता है हलवा का प्रशाद ।

– तीनो दिन बाबा के आँगन में होता है कीर्तन – भजन

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts