संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। रविदास विकास संस्थान के तत्वावधान में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संत रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सीतापुर, सिधौली। संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती का भव्य आयोजन बुधवार को सिधौली के महमूदाबाद रोड पर हुआ। रविदास विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव में श्रद्धा और उत्साह की अनूठी झलक देखने को मिली।
समारोह के मुख्य अतिथि सिधौली विधायक मनीष रावत की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। साथ ही, पुष्पेंद्र पासी, जिला अध्यक्ष राशिद खान, डॉक्टर जगजीवन राम सिद्धार्थ, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान संदीप (बाहर गांव) और सिधौली परिवार के अन्य सम्माननीय सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस शुभ अवसर पर संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, और समिति के सदस्यों ने अतिथियों का बैज पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। पूरे आयोजन में भक्ति और समर्पण का भाव झलकता रहा, जिससे यह जयंती समारोह यादगार बन गया।