तथागत गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दी गई बच्चों को विदाई, हुई ऑंखें नम।
रामपुर टंडवा, सिधौली (सीतापुर)
सीतापुर जिले के तथागत गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज एक भावपूर्ण ब्लेसिंग पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
विद्यालय के प्रबंधक आर. डी. गौतम (एडवोकेट) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का है। उन्होंने सभी छात्रों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं चंदन टीका लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस भावुक पल को और खास बनाने के लिए केक काटकर छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार गौतम (एडवोकेट) सहित सहायक अध्यापक श्यामलाल, मोलहेराम, प्रदीप कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र, नौमीलाल, आलोक, कोलम, सुष्मिता, अंशिका और पूजा ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिसर में विदाई का यह क्षण भावनाओं से भरपूर रहा, जहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।