ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत: नेपाल की मीडिया में क्या मचा है हलचल?

ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत: नेपाल की मीडिया में क्या मचा है हलचल?

ओडिशा में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत, नेपाल में गूंज, छात्रों का उबाल!

भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के हॉस्टल में नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद नेपाल में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

इस घटना के बाद नेपाली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे मामला और गरमा गया। इस पर केआईआईटी प्रशासन, भारत स्थित नेपाली दूतावास और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बयान जारी किए हैं।

ओडिशा पुलिस के अनुसार, बी-टेक तृतीय वर्ष की छात्रा का शव 16 फरवरी की शाम हॉस्टल में मिला, और प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना ने दोनों देशों में हलचल मचा दी है।

marketmystique